Uncategorized
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों को दी प्रोडक्ट मार्केटिंग की जानकारी
मीनाक्षी
हल्द्वानी। देवभूमि उद्यमिता योजना तहत एमबीपीजी कॉलेज में 12 दिवसीय कार्यशाला के तहत मंगलवार को छात्र छात्राओं को प्रोडक्ट मार्केटिंग की जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ जिला समन्वयक किरण जोशी ने विद्यार्थियों को अपने उत्पाद को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने के तरीके बताए। समन्वयक डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. टीसी पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रस्तावित बिजनेस प्लान, उनके मॉडल की कमियों एवं शक्तियों की पहचान कर एक अच्छे बिजनेस को कैसे तैयार किया जाए, यह बताया। बैंक के विशेषज्ञ कमल जोशी बैंक की ओर उद्यमियों हेतु बैंक की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, डॉ. सविता भंडारी, डॉ. तनुजा मेलकानी, प्रदीप आर्य, हिमांशु पांडे, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे


