कुमाऊँ
शिविर लगाकर बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी
चंपावत। यहां रोजगार कार्यालय सभागार में अग्रणी बैंक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वित्तीय संबंधित जानकारी प्रदान की गई। भारतीय स्टेट बैंक, लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार महेंद्र कुमार तड़ागी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग ,ऋण, निवेश, सामाजिक सुरक्षा, बीमा, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम व डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।
शिविर में जिला रोजगार अधिकारी राजेश दुर्गापाल, विशाल चौहान, खजान पांडे सांख्यिकी अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री दुर्गापाल रोजगार अधिकारी ने महत्वपूर्ण बैंकिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में बैंकिंग की सही जानकारी होना आवश्यक है। इसके साथ ही महेंद्र सिंह तड़ागी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया गया।