उत्तराखण्ड
छीनीगोठ में रामलीला की तालीम प्रारम्भ
रिपोर्ट – नवीन भट्ट
चंपावत जनपद के टनकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छीनीगोठ में वर्षों से चली आ रही रामलीला की तालीम 6 जनवरी शाम 3:00 बजे से प्रारम्भ की गयी।
जिसमें अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तालीम का शुभारंभ किया। और बताया की 18 फरवरी शिवरात्रि के दिन से श्री रामलीला मंचन किया जाएगा।
विगत वर्षों से चली आ रही रामलीला तीसरे वर्ष में प्रवेश करने जा रही है, और जिसमें बताया गया कि संस्कृति का संरक्षण हो सके और क्षेत्रीय कलाकारों को मंच मिले, साथ ही रामलीला का एक ही उद्देश्य है की राम भक्तों को एकजुट करना। रामलीला में कार्यकर्ताओं के नाम अध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव मुकेश जोशी व हारमोनियम वादक, उदय सिंह बिष्ट तबला वादक, प्रकाश चंद्र जोशी के साथ ही कार्यकर्ता गोविंद नरियाल, हरीश जोशी, नवीन भट्ट, नवीन जोशी ,भुवन गहतोड़ी ,भुवन चंद्र जोशी ,सुनील नरियाल ,कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी, गोविंद चौड़ाकोटी ,मोहन जोशी, दीपक जुकरिया जगदीश पन्त दिनेश भट्ट , भरत मोनी शंकराचार्य, अंबा दत्त पंत आदि उपस्थित हो रहे हैं।