कुमाऊँ
सड़क हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम
बिन्दुखत्ता। सड़क हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार महिला को नहीं बचाया जा सका। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ज्ञात हो कि सोमवार को बरेली रोड बेरीपड़ाव के पास स्कूटी सवार महिला सैन्य वाहन की चपेट में आ गई थी। जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला का इलाज चल रहा था,लेकिन चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद महिला को नहीं बचाया जा सका उसकी मौत हो गई। इस घटना में महिला का पुत्र भी घायल हो गया था।
बिन्दुखत्ता राजीवनगर निवासी लक्ष्मण सिंह नगरकोटी की 58 वर्षीय पत्नी हेमा नगरकोटी सोमवार को अपने बेटे के साथ स्कूटी से घर को आ रही थी जैसे ही वह बेरीपड़ाव के पास पहुंची तो अचानक वह एक सैन्य वाहन की चपेट में आ गए, इस घटना में हेमा गंभीर रूप से घायल हो गई उसे अस्पताल ले जाया गया तथा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । घटना के बाद सैन्य वाहन मौके से चला गया। हादसे में हेमा के बेटे को भी चोट आयी है उसका अभी इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट- प्रेम सिंह दानू