उत्तराखण्ड
स्याही देवी की टीम ने जीता फाइनल मैच
अल्मोड़ा :ब्लॉक ताड़ीखेत में आयोजित सूरी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्याही देवी टीम ने जीता नव युवक क्लब सूरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी के लिए उतरी स्याही देवी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। लक्ष का पीछे करने उतरी नव युवक क्लब सूरी की टीम 85 रन ढेर हो गई।
विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य श्री धन सिंह रावत ने पुरुस्कार वितरित किए स्याही देवी की टीम से राजू जोशी ने प्रतियोगिता में सबसे लंबे छक्के लगाए।
फाइनल मैच में मैंन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मनोज को दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार नवीन भट्ट की दिया गया ।
पूरी प्रतियोगिता में गांव की महिलाओं ने सभी खिलाड़ियों को बहुत शानदार चटनी के साथ आलू और पकोड़ी खिलाए।
समापन अवसर पर राजू जोशी ने कहा कि ऐसी भौगोलिक परिस्थितियों पहाड़ जैसा साहस रखकर गांव क्षेत्र के लोगों एवं महिलाओं ने मिलजुकर जो खेल का आयोजन किया ये एक मिशाल है। उन्होंने आयोजक मंडल का हृदय से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री धन सिंह रावत ,मंडल अध्यक्ष मजखाली श्री भूपाल सिंह परिहार, श्री तारा परिहार पूर्व अध्यापक, रोहित परिहार अध्यक्ष आयोजक मंडल, सूरज परिहार उपाध्यक्ष,
ढैली गांव के अनिल तिवारी,
कुनाल, नरेंद्र, क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।