Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर फिर दिखा खतरा, हाथीपांव रोड पर गिरी इनोवा कार

मसूरी से एक और सड़क हादसे की खबर आई है। सोमवार दोपहर हाथीपांव से क्लाउड एंड की ओर जा रही इनोवा कार अचानक फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा उस वक्त हुआ जब कार क्लाउड एंड के पास एक तीखे मोड़ पर पहुंची थी। गनीमत ये रही कि खाई में गिरते वक्त कार पेड़ों के बीच फंस गई जिससे बड़ा नुकसान टल गया। कार में सवार सभी छह लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही हैप्पी वैली चौकी और हाजा थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के लिए आपदा राहत उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। टीम ने सभी यात्रियों को खाई से बाहर निकाला और फिर एंबुलेंस से मसूरी के उप जिला अस्पताल भेजा गया। सभी को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इन सभी लोगों की पहचान पंजाब के राजपुरा के रहने वाले तनजोत पुत्र रज्जीत। तरमनजोत पुत्र हरप्रीत सिंह। सहज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह। नवजोत सिंह पुत्र हरिश्चंद्र। गुरु सेवक सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह। और परमजोत सिंह पुत्र कुलवंत के रूप में हुई है। ये सभी मसूरी घूमने आए थे और लौटते वक्त हादसा हो गया।

पुलिस का कहना है कि पहाड़ी रास्तों पर बारिश और कोहरे की वजह से सड़कें बेहद फिसलन भरी हो जाती हैं। खासतौर पर हाथीपांव और क्लाउड एंड रोड जैसे इलाकों में ड्राइवरों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हल्के मौसम में भी यहां गाड़ियां कई बार नियंत्रण खो बैठती हैं। इसलिए पर्यटकों को सलाह दी गई है कि पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते वक्त सतर्क रहें और मौसम की स्थिति को नजरअंदाज न करें।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज नदी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक।

मसूरी पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी 112 कंट्रोल रूम से मिली थी। इसके बाद तुरंत टीम रवाना की गई और राहत कार्य बिना देरी किए शुरू किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों का कहना है कि अगर कार पेड़ों में नहीं अटकती तो यह हादसा काफी गंभीर हो सकता था। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News