Uncategorized
उत्तरकाशी में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या!, परिवार को शव देने के बजाय पुलिस ने खुद किया अंतिम संस्कार,देखे वीडियो

उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। ग्राम कमद में रहने वाली 24 वर्षीय पूजा नेगी के साथ पहले बलात्कार किया गया। फिर उसकी क्रूर हत्या कर दी गई। लेकिन इस अपराध से भी बड़ा सवाल पुलिस की लापरवाही पर खड़ा हो गया है। परिजनों को शव सौंपने के बजाय पुलिस ने उसे खुद ही अंतिम संस्कार कर दिया।
video link- https://youtu.be/3WUL2g7OO_k?si=AWq07UmZxNI2LMKK
उत्तरकाशी में युवती का बलात्कार कर उतारा मौत के घाट!
24 वर्षीय पूजा नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पूजा नेगी के साथ पहले बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई। आरोप ये भी है कि घटना के बाद पुलिस ने परिवार वालों को शव सौंपने के बजाय खुद ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार का आरोप है कि ये कदम सबूत मिटाने की कोशिश का हिस्सा है।
video link- https://youtube.com/shorts/9-P-7ZGQ6hg?si=KzsCder3mzKntVhM
परिवार को शव देने के बजाय पुलिस ने खुद किया अंतिम संस्कार
मृतका के भाई संतोष नेगी का कहना है कि न्याय दिलाने के बजाय पुलिस परिवार को ही प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि अब वे न्याय की लड़ाई उच्च न्यायालय में लड़ेंगे।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
ये मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में भी इस मामले में आक्रोश साफ देखा जा सकता है। प्रदेशभर में महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस की जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब लोगों की मांग है कि सरकार और प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराए ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।
पुलिस ने क्या कहा?
तो वहीं पुलिस का कहना है कि मृत युवती अपने घर से 2024 से भागी थी। तब से अब तक पुलिस के पास परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। हाल ही में पुलिस को युवती का शव मिला। मृत युवती के शव को लावारिस समझकर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।





