Connect with us

उत्तराखण्ड

दुर्घटनाओं को दावत देते जगह जगह खोदे गए गड्ढे, सड़क किनारे मिट्टी के ढेर, आखिर कौन है जिम्मेदार, देंखें तस्वीरें…

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। एचपी गैस एजेंसी द्वारा जगह-जगह खोदे गए गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने के लिए खुले रखे गए हैं। गैस एजेंसी द्वारा लाइन बिछाने के 15 /20 दिन बीत जाने के बावजूद भी गड्ढे खुले रखे गए हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है कभी भी कोई भी व्यक्ति गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है।

गैस एजेंसी के अलावा जल निगम द्वारा जगह जगह खोदे गए गड्ढे व टेलीफोन कंपनियों द्वारा भी जगह-जगह खोदे गये गड्ढे खूले रखें गए हैं जो खुले ही छोड़ दिए गए है।

कुसुमखेड़ा से कठघरिया तक जगह-जगह रोड उबड़ खाबड़ व गड्ढे खुले देखे जा सकते हैं। सड़क किनारे एचपी गैस एजेंसी द्वारा मिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं जिससे आधी सड़क मिट्टी के ढेर से खराब हो चुकी है। किनारे बड़े-बड़े गड्ढों व मिट्टी के ढेरों से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यातायात मैं भी व्यवधान आ रहा है।

आपको बता दें कि मानसून नजदीक आने वाला है और गड्ढे खुले रखे गए हैं रोड किनारे मिट्टी के ढेर लगे हैं इससे बरसात में सड़कों में पानी भर जाने से यह गड्ढे व उबड़ खाबड़ रोड लोगों को दिखाई नहीं देंगे जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

पिछले वर्ष भी एचपी गैस एजेंसी द्वारा कालाढूंगी रोड पर जगह-जगह गड्ढे खुले छोड़ दिए गए थे जिनमें बरसात में पानी भर जाने के कारण कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हुए। फिर भी प्रशासन पिछले वर्ष की घटनाओं से सबक नहीं लिया और इस ओर मुंह फेरे हुए हैं। खराब सड़क व खोदे गए गड्ढे आम आदमी की जिंदगी को जोखिम में डाल सकती है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौके पर मौत

कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी इस सड़क से आवागमन करते हैं फिर भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयों को खराब सड़कें व इनके किनारे खोदे गए गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं।

शायद उन्हें भी किसी के साथ घटित होने वाली घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News