Connect with us

उत्तराखण्ड

तीन दिन के भीतर ट्रंचिंग ग्राउंड में सुलग रही आग को बुझाने के निर्देश

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी।ट्रंचिंग ग्राउंड में आईपी कैमरा व बाट-तोल स्थल पर सीसीटीवी कैमरा किया जाए स्थापित।

हल्द्वानी। विगत काफी दिनों से ट्रंचिंग ग्राउंड व लीगेसी वेस्ट प्लांट में सुलग रही आग का निरीक्षण मण्डलायुक्त ने किया। निरीक्षण के दौरान देखने को मिला कि काफी जगह आग सुलग रही है, जिस सम्बन्ध में मुख्य नगर आयुक्त पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हर हाल में तीन दिन के भीतर आग बुझाने जाए।

आग बुझाने हेतु फॉयर ब्रिगेड से सहयोग लेने को भी कहा। इसके साथ ही आग बुझने तक प्लांट के समस्त प्रोसेसिंग कार्य को बंद रखने के निर्देश दिए जिससे समस्त कार्मिकों की सहायता से आग बुझाई जा सके। विदित है कि लगभग 1 लाख मीट्रिक टन कूड़े का ढेर है(लीगेसी वेस्ट) जिसे नगर निगम द्वारा निस्तारित किया जा रहा है।

लीगेसी वेस्ट प्लांट के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने संस्था द्वारा आरडीएफ(रिफ्यूसड डीराईवड फ्यूल) व कूड़े को ले जा रहे वाहनों का डाटा भी चेक किया। मौके पर पाया गया कि माप स्थल पर सीसीटीवी कैमरा नही लगा है जिससे वास्तविक कूड़ा वाहनों की संख्या का पता नही चल पाता है कि कितने वाहनों द्वारा लीगेसी वेस्ट को ट्रीटमेंट हेतु डंप किया गया।

संस्था द्वारा लीगेसी वेस्ट की ट्रीटमेन्ट से पूर्व माप की जाती है तत्पश्चात प्रोसेसिंग की जाती है। इसके साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड में एक आईपी कैमरा लगाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए जिससे ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्त गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़ें -  सरोवर नगरी में खिली धूप

More in उत्तराखण्ड

Trending News