उत्तराखण्ड
दो पहाड़ी राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के बीच हुई बातचीत
देहरादून। दो पहाड़ी प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के बीच अहम मुलाकात हुई, दोनों की बातचीत को लेकर अब तक की बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है यहां पर शुक्रवार को हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्रियों ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों ने कई अहम मुद्दे पर चर्चा की।
आपको बता दें कि हिमांचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के मध्य अहम बैठक हुई है। बैठक में दोनों ही प्रदेशो के ऊर्जा विभाग के सीनियर अफसर भी मौजूद रहे।हिमांचल प्रदेश उत्तराखंड में एक सब स्टेशन स्थापित करने जा रहा है।जबकि उत्तराखंड हिमांचल ऊर्जा विभाग की सफलता के गुर हिमांचल ऊर्जा विभाग के अफसरो से सीखेगा। मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि लखवाड़ ब्यासी जल विधुत परियोजना के लिए उत्तराखंड हिमाचल की मदद लेने जा रहा है।इस योजना के शिलान्यास के लिए पीएम को आमंत्रित किया जा रहा है