Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि में पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली


स्थान- टनकपुर जिला चंपावत
रिपोर्ट – विनोद पाल

एंकर/विजुअल- चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम में लगने वाले सरकारी मेले का समापन 15 जून को हो चुका है वहीं सरकारी मेला समाप्त होने के बाद धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार शुरू हो गया है मेले के समय भैरव चट्टी पार्किंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार के द्वारा भैरव शक्ति से कई किलोमीटर पूर्व ही बीच रास्ते में बैरियर लगाकर आने वाली हर गाड़ी से ₹150 की वसूली की जा रही जिसके लिए बकायदा मेला पार्किंग की रसीद भी दी जा रही है बाहर से आने वाले वाहनों के साथ-साथ स्थानी टैक्सी वाहनों से भी यह वसूली की जा रही है जिसको लेकर टैक्सी चालकों में बहुत रोष देखने को मिल रहा है पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के टैक्सी चालकों और वाहन स्वामियों नें मेला समापन के बाद भी जारी पार्किंग शुल्क को लेकर अपनी परेशानी को साझा करते हुए बताया कि ठुलीगाड़ से भैरब मंदिर चलने के लिए हल्का वाहन पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी पार्किंग शुल्क 150 रूपये लिए जाने के बाद ही वाहन को आगे ले जाने दे रहे हैं अगर कोई टैक्सी चालक शुल्क नहीं दें रहा है तो उसे आगे भैरव मंदिर के लिए वाहन को नहीं ले जाने दिया जा रहा है वही क्षेत्र में 28 सालों से वाहन चला रहे चालक नें इस पर नाराज़गी जताते हुए बताया की पूर्व में कभी भी माँ पूर्णागिरि मेला समापन के बाद लोकल टैक्सी मैक्स वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं बसूला जाता था लेक़िन इस बार ठेकेदार द्वारा ख़ुद बैरियल पर बैठ कर अपने कर्मचारियों द्वारा हम लोगों को पार्किंग का उपयोग किये जाने का हवाला देते हुए जबरदस्ती 150 रूपये का पार्किंग शुल्क भैरव मंदिर पार्किंग स्थल से 7 किलोमीटर पहले ठुलीगाड़ थाने से पहले बेरीकेट लगाकर बसूला जा रहा है टैक्सी मैक्स चालकों नें इसकी शिकायत मौखिक रूप से अपने यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार से भी की जिसपर अध्यक्ष द्वारा मिडिया को बताया गया हल्का वाहन पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है जिसका रास्ता वार्ता करके निकाला जायेगा अगर वार्ता से कोई निर्णय नहीं निकलता है तो सख्त कार्यवाही के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को अवगत कराया जायेगा वही दूसरी तरफ ठेकेदार और कर्मचारियों के ऊपर लग रहे आरोपों पर हल्का वाहन पार्किंग ठेकेदार के पार्टनर सुरेश सिंह महर नें अपने जबाब में कहा की अगर हमारी पार्किंग का टैक्सी वाले या कोई अन्य वाहन स्वामी उपयोग करेगा तो शुल्क जरूर वसूला जायेगा वही उनके द्वारा टैक्सी चालकों के आरोपों को ख़ारिज कर दिया गया, वही इस पुरे मामले पर मेला मजिस्ट्रेट एवं उपजिला अधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह तोमर नें इस विषय में संज्ञान लेने की बात कहते हुए कहा कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी घटना की जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  1 करोड़ में हैंडशेक!, आज मेसी से PM Modi करेंगे मुलाकात, स्वागत के लिए पूरी दिल्ली अलर्ट – Lionel Messi Delhi Visit

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News