Connect with us

Uncategorized

सचिवालय के कर्मचारी पर आया देवता,मामले की जांच जारी

मीनाक्षी

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारी पर देवता नाच गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम धामी पर जल्द ही कोई संकट आने वाला है. इस दौरान सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई.घटना सोमवार की है. मुख्यमंत्री धामी के सचिवालय में पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारी पर देवता नाच गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम धामी पर संकट आने वाला है. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारी को पकड़ लिया. कर्मचारी सचिवालय में ड्राइवर बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से सीएम धामी की सुरक्षा में चूक मानी जा रही है.बताया ये भी जा रहा है कि कर्मचारी जूते निकालकर वहां आया था. घटना को प्री प्लान्ड भी बताया जा रहा है. घटना के बाद से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षाकर्मियों की ओर से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. देखा जा रहा है कि व्यक्ति किस-किस से मिलकर सचिवालय में आया था.

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टनकपुर राजकीय चिकित्सालय हुआ सतर्क। पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर मुर्गीयों से निकाले गए सैंपल।

More in Uncategorized

Trending News