कुमाऊँ
आयी थी जांच कराने, स्वास्थ्य कर्मी ने कर दी छेड़छाड़
टनकपुर । जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर क्या कहना, यहां एक स्वास्थ्य कर्मी ने जांच कराने आयी युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। मामला टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय का बताया जा रहा है जहां बनबसा निवासी एक महिला ने स्वास्थ्य कर्मी पर जांच के दौरान छेड़छाड़ करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में पीड़िता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ को शिकायती पत्र भेज आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
बनबसा की रहने वाली महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बुधवार को पेट में दर्द होने होने पर वह पति और मां के साथ संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर गई, जहां डॉक्टर को दिखाने के बाद डॉक्टर ने कुछ टेस्ट के लिए लिख दिया, जिसके बाद वह टेस्ट के लिए स्वास्थ्य कर्मी के पास गई इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ने कमरे से उसके पति और मां को बाहर जाने को कहा, और कमरे का कुंडी लगाकर टेस्ट के नाम पर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस दौरान वह अश्लील हरकत करने लगा, स्वास्थ्य कर्मी की हरकत देख वह किसी तरह से उसके चुंगल से बाहर निकल गई । अपने साथ हुई घटना को उसने पति और मां को बताया यही नहीं स्वास्थ्य कर्मी उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड तक पहुंच गया। जहां उसको किसी से नहीं बताने की धमकी देने लगा। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है।