उत्तराखण्ड
पाडली के समीप बोल्डर की चपेट में आई कार, चालक की हुई मौत
गरमपानी। बुधवार से हो रही लगातार बारिश ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है।बारिश के चलते पहाड़ियों से पत्थरो के गिरने का सिलसिला भी जारी है। वहीं पाडली के समीप कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । शनिवार को स्विफ्ट कार संख्या UP-21CU-7632 से चार लोग खैरना की ओर रवाना हुए।
भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर आ गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार 01 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया व 3 अन्य व्यक्ति भी चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम और भवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि पाडली के पास कार के ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरने से चालक 35 वर्षीय जतिन दिवाकर,29 वर्षीय प्रवीण चौधरी, 20 वर्षीय अभय, 31 वर्षीय अक्षय निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गए, घायलों को chc गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही एसआई दिलीप कुमार ने कहा कि बरसात के समय हाईवे पर सावधानी और सतर्कता पूर्वक यातायात करें ।