उत्तराखण्ड
बस अड्डा शहर से बाहर किया जाना नितांत आवश्यक
हल्द्वानी। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी महानगर को सुव्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए रोड़वेज व केएमओयू के बस अड्डे को शहर से बाहर करना नितांत आवश्यक होगा। बस अड्डा शहर के बीच में ही बनाने का हम सख्त विरोध करेंगे।
सायद महानगर का हर व्यक्ति इस बात का समर्थन करेगा कि बस स्टेशनों को बाहर किया जाना नितांत आवश्यक होगा अन्यथा हर रोज़ हमें जाम से जूझना पड़ेगा, शहर के बीच में बस अड्डा आज से 25/30 साल पहले के लिए ठीक था लेकिन अब हर वर्ष वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है और सड़कें बढ़ाने की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है। बहुउद्देशीय भवन में बस अड्डा प्रस्तावित है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।