उत्तराखण्ड
शहर के बीच से बस अड्डे को हटाना जरूरी, तभी पटरी पर आएगी यातायात व्यवस्था
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने मांग करते हुए कहा कि हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बस अड्डे को शहर के बीच से हटाना नितांत आवश्यक है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हम शहर की सड़कों को कितना भी चौड़ा कर ले लेकिन इन बड़ी बसों के शहर में आने से लगने वाले जाम को नहीं रोक सकते हैं। इन बस अड्डों के बाहर जाने से टैक्सी व टैम्पो आदि भी सवारियों के लिए वहीं चले जाएंगे और शहर में यातायात सुव्यवस्थित ढंग से काम करने लगेगा। उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात करेंगे।
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं हर्ष वर्धन पाण्डे ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि शहर के बीच में बस अड्डे के होने से लगातार जाम लगने की समस्या बनी रहती है प्रशासन ने ट्रान्सपोर्ट नगर में अस्थाई रूप से बस अड्डे को स्थानांतरित करने की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं महासचिव मनोज जायसवाल ने कहा कि इस संदर्भ में हम शीघ्र ही नगर कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित करेंगे और इस ज्वलंत समस्या पर आन्दोलन करने की बात रखेंगे।