उत्तराखण्ड
काठगोदाम से संचालित यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
विभिन्न रेल खण्डों में भारी वर्षा एवं जलजमाव से पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या-249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बन्द कर दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।
निरस्तीकरण-
कानपुर सेण्ट्रल से 15 एवं 16 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रहगी।भिवानी से 15 एवं 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
जैसलमेर से 17 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 15 एवं 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम -जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दिल्ली से 16 एव 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली -काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
काठगोदाम से 16 एवं 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दिल्ली से 16 एवं 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलाई जायेगी ।
यह भी पढ़ें उत्तराखंड- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 15 वर्ष का कठोर कारावास
टनकपुर से 15 एवं 16 जुलाई 2023 को चलने वाली 12035 टनकपुर -दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद मे शार्ट टर्मिनेट होगी।