उत्तराखण्ड
नंधौर नदी में पुल न बन पाना शासन प्रशासन की लापरवाही
चोरगलिया। हर साल बरसात के दौरान चोरगलिया स्थित नंधौर नदी में पानी का तेज बहाव होने से कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन का मौन रहना और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता और उदासीनता का खामियाजा चोरगलिया के लोग भुगत रहे हैं।
बरसात होते ही नंधौर नदी का बहाव तेज हो जाता है। जिसके चलते स्कूली बच्चे व अन्य लोगों का आवागमन घंटों बाधित रहता है। लोगों का कहना है कि वर्षो बीतने पर भी इस नदी में पुल नहीं बन पायी। शासन प्रशासन क्या कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इस नदी में बरसात के दौरान पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।