Connect with us

कुमाऊँ

मंगलवार की रात बारिश ने मचाया तांडव

हल्द्वानी। मंगलवार की रात हुई लगातार बारिश ने इलाके में तबाही मचा दी। बिठौरिया नंबर एक के विकास नगर क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे दहशत में आये लोग घरों से निकलकर बचने के लिए रात भर बाल्टी से पानी फेंकते रहे।
विकास नगर निवासी डां जे.सी.पंत ने बताया कि कल रात मेरे आंगन में रोले का ओवरफ्लो बर्षा का पानी घर में घुस आया । वह रात भर बाल्टी से पानी बाहर फैंकते रहे । जबकि पड़ोस के महावीर मदहोश सो रहे थे । किसी ने भी ओवरफ्लो की सूचना देना अपना धर्म तक नही समझा ।

उन्होंने बताया यहां वार्ड के राममंदिर की गली, विकास नगर 1,2,3,4 पूर्वी इलाके तथा सरस्वती विहार , तिलक लगाकर कॉलोनी , कोहली कॉलोनी में तबाही का मंजर देखने लायक था ।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News