Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जागेश्वर:-भाजपा से मोहन सिंह को टिकट मिलने पर बधाई देने वालों का तांता

दन्या।( संवाददाता ) जागेश्वर विधानसभा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा को वीजेपी से प्रत्याशी घोषित करने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर। मोहन सिंह महरा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जागेश्वर विधानसभा के तहसील भनोली के वर्तमान गुणादित्य निवासी मोहन सिंह महरा अपने पैतृक गांव तडकोट से 1883 से ग्राम पंचायत तडकोट से तीन पंच वर्षीय प्रधान पद पर रहे। 1997 में विकास खंड धौलादेवी के जिला पंचायत क्षेत्र डूंगर से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। दोबार 2003 में जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित होने के बाद पद से स्तीफा दिया और जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। इस समय मोहन सिंह महरा कांग्रेस में वरिष्ठ नेता थे।

पार्टी के आपसी मदभेद के चलते मोहन सिंह महरा 2019-20के कांग्रेस छोड़ वीजेपी में शामिल हो गए। वीजेपी में जाने के बाद तीरथ सिंह रावत की सरकार में राज्य मंत्री का पद की जुमेवरिया दी गयी। हलाकि यह सरकार कुछ ही महीने चल पाई। राज्य में पुष्कर सिंह धमी सरकार बनने के बाद इन मंत्रियों को उन पदों से सेवानिवृत्त किया गया।
जागेश्वर विधानसभा से वीजेपी में विधायक पद के प्रतियाशी बनने के बाद मोहन सिंह महरा ने बताया पार्टी का निर्णय ही सर्वमान्य है। में केंद्रीय नेतृत्व सहित पार्टी जिला राज्य अध्यक्ष सहित अभी का आभार व्यक्त करता हूँ। महरा ने बताया पार्टी के सभी प्रतियाशियों व जनता के सहयोग से हम जागेश्वर विधानसभा में कमल ख़िलायगे। हमारे लिए जनता का पूरा आशिर्वाद रहेगा। हम हमेशा ही जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नें देहरादून में विभाग के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ आदर्श चंपावत मैं प्रस्तावित परियोजनाओं की करी समीक्षा, वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नें गोवंशीय व गौशालाओं के बारे में कराया अवगत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News