कुमाऊँ
जैनोली निवासी तुषार मेहरा ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में पाई सफलता
रानीखेत। रानीखेत के विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम जैनोली निवासी तुषार मेहरा ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता से जैनोली गांव में खुशी की लहर है। तुषार मेहरा ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में पहले ही प्रयास में 306 रैंकिग के साथ सफलता हासिल की है। 23 वर्षीय तुषार ने इंटरमीडिएट तक की पढा़ई आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से पूरी करने के बाद आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की । उसके बाद यूपीएससी की कोचिंग लेने वह दिल्ली चले गए।
उनके पिता गोविंद सिंह मेहरा इंटर कालेज में अध्यापक रह चुके हैं। जबकि माता शोभा मेहरा गृहणी हैं। वर्तमान में तुषार का परिवार न्यू आवास विकास कालोनी हल्द्वानी में किराए के घर में रहता है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया। तुषार मेहरा की सफलता पर विधायक करण मेहरा, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, आम आदमी पार्टी नेता अतुल जोशी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मोहन नेगी सहित शहर के गणमान्य नागरिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।