उत्तराखण्ड
प्रवेश द्वार से जाम द्वार बन गया हल्द्वानी: सुमित
भाजपा सरकार पर सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप,कहा विकास के मुददों पर भेदभाव की राजनीति ठीक नहीं
हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुमाऊं का प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी जाम द्वार बन गया है। हल्द्वानी के वह विधायक जरुर हैं, लेकिन उनके साथ हमेशा उपेक्षित रवैया अपनाया जा रहा है। कहा विकास के मुददों पर भेदभाव की राजनीति ठीक नहीं है।
सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सुमित ने कहा कि कल यानी मंगलवार को उनकी माताजी स्व. इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के नेताओं सहित सामाजिक और स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की विपक्ष का विधायक होने के नाते मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जबकि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश जी ने अपने कार्यकाल में, भाजपा और कांग्रेस में कभी कोई भेदभाव नहीं किया। जनहित में होने वाले कार्यों को उन्होंने राजनीति का रूप नहीं लेने दिया। आज कुमाऊँ का प्रवेश द्वार हल्द्वानी बुरी परिस्थितियों से गुजर रहा है।प्रदेश में विकास कार्य ठप हो चुके हैं।
व्यवस्थाओं के अभाव में यहाँ सुकून के लिए आने वाले पर्यटकों को परिवार के साथ भारी जाम में संघर्ष करते देखा जा सकता है। निश्चित ही आने वाले समय में यहां का पर्यटन व्यवसाय भी इससे प्रभावित होगा। मूलभूत चीजों से ध्यान भटका कर भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाकर केवल राजनैतिक रोटियां सेक रही है। उन्होंने कहा विकास के मामले में पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश ने कभी समझौता नहीं किया। जनहित के मुद्दों पर कभी राजनीति नहीं की। सुमित हृदयेश ने कहा कि आज भाजपा सरकार में तमाम अपेक्षाकृत रवैया अपनाया जा रहा है। हल्द्वानी का कुमाऊं प्रवेश द्वार जाम द्वार बन चुका है। इसके लिए भाजपा सरकार और नगर निगम हल्द्वानी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस सरकार रही स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश जी के कार्यकाल में इस तरह का अव्यवस्थित माहौल देखने को नहीं मिला। यहां आने वाले हजारों पर्यटक जाम द्वार में फंस कर किसी तरह जा रहे हैं। उनका स्वागत भी जाम से हो रहा है। सुमित ने कहा व्यवस्था अगर सही होती तो शायद यह स्थिति कदापि नहीं होती। इसके लिए जब तक आईएसबीटी नहीं बनता और रिंग रोड का निर्माण नहीं होता तब तक जाम और गंभीर स्थिति पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में फ्लाई ओवर के निर्माण से व्यापारियों, छोटे कारोबारियों का धन्धा चौपट हो जायेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह फ्लाईओवर के पक्ष में कदापि नहीं हैं और इसका पूरी तरह से विरोध करेंगे। उन्होंने काशीपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि काशीपुर में फ्लाईओवर की वजह से शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एन. बी. गुणवंत, मुकुल बलुटिया आदि मौजूद थे।