कुमाऊँ
नौकुचियाताल क्षेत्र में चलाया जन जागरूकता अभियान
नैनीताल/भीमताल। रविवार को स्वीप टीम के सदस्यों के द्वारा विकासखंड भीमताल के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वन टू वन कैंपेन चलाया गया ।
नौकुचियाताल क्षेत्र में स्थित ताल के किनारे हर की पौड़ी में भी उपनयन संस्कार हेतु आए हुए बटुकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ते हुए आगामी मतदान तिथि को पोलिंग स्टेशन में जाकर मतदान अवश्य करने के लिए अभिप्रेरित किया ।
वहीं स्वीप सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल ने बताया कि दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें और 12डी के माध्यम से अपना आवेदन करना होगा ।
नौकुचियाताल क्षेत्र के आसपास की दुकानों, सार्वजनिक स्थानों, बोटिंग स्टैंड , नौकाओं पर भी मतदान अवश्य करें के पोस्टर लगाए गए । इस अभियान में सुमित जोशी एवं मोहम्मद तनवीर के द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया ।