Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

जन सैलाब ने तय कर लिया,प्रदेश में परिवर्तन निश्चित:रावत

हल्द्वानी। खटीमा से शुरु हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज यहां पहुँच गई है। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में जगह-जगह भारी भीड़ व जनसैलाब उमड़ा हुआ दिखाई दिया। यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए साढ़े चार साल के कार्यों को जनता के सामने रखा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारी जन सैलाब ने यह सिद्ध कर लिया है कि प्रदेश में परिवर्तन निश्चित होना है। उन्होंने कहा भाजपा राज में महंगाई, बेरोजगारी से जानता त्रस्त है। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इससे पूर्व श्री रावत ने बैलगाड़ी में सवार होकर गैस सिलेंडर को सिर पर रखते हुए बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम जनता को लुभाया।

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व द्वारा चलाये गए परिवर्तन यात्रा के पहले चरण में आज यहां भारी जन सैलाब सड़कों पर दिखाई दिया। परिवर्तन यात्रा में सड़कों पर उमड़े लोगों में इतना जबरदस्त उत्साह देखा गया कि वह इस दौरान जहाँ दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट तीन-तीन लोग एक साथ बैठकर हाथों में कांग्रेस का झण्डा लहराते दौड़े,वहीं कोविड नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गई।

इस दौरान शहर के मुख्य मार्ग में काफी देर तक जाम भी लगा रहा। परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जा रहे लोगों ने कोरोनाकाल के बाद पहली बार सड़कों पर उतर कर वास्तव में सबकुछ भुला दिया है। जबकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लगातार सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।कई लोग बिना मास्क घूमते दिखाई दिए।


खटीमा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा उधम सिंह नगर के हर कस्बे में होते हुए देर शाम हल्द्वानी पहुंची। परिवर्तन यात्रा में भारी भीड़ दिखाई दी। कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव का आगाज परिवर्तन यात्रा के बहाने शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत

परिवर्तन यात्रा के दौरान अपने-अपने क्षेत्र से संभावित दावेदारों ने अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन किया। ढोल, नागाओं के साथ गाड़ियों में भर भरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था। दूर-दूर से सैकड़ों की तादाद में आ रहे कांग्रेस नेताओं,कार्यकर्ताओं को बसों,दुपहिया वाहनों में परिवर्तन यात्रा के बहाने शक्ति प्रदर्शन का भी मौका मिल गया। देर शाम तक रामलीला मैदान में भारी भीड़ वक्ताओं को सुनती रही। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश तथा प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस नेता ललित जोशी समेत कई नेताओं के साथ अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News