कुमाऊँ
जयश्री पैरामेडिकल कॉलेज बंद करने का आदेश
अल्मोड़ा। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने अल्मोड़ा के जयश्री पैरामेडिकल कॉलेज को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि डीजी चिकित्सा शिक्षा आशीष श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में अल्मोड़ा के जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से कॉलेज की शिकायतें आ रही थी, युवाओं का आरोप था कि कॉलेज से डिप्लोमा लेने के बाद उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पा रहा है। युवाओं की शिकायत मिलने के बाद पूर्व में अल्मोड़ा के डीएम ने महा निदेशालय को पत्र लिखा था।
जिसमें आरोप लगाए गए कि कालेज जिस विश्वविद्यालय से अनुबंधित है, उसने उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकरण नहीं दिया है। जिसके बाद महानिदेशालय ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा और सीएमओ डॉ आर सी पंत को जांच अधिकारी बनाते हुए कालेज की जांच कराई। जांच में कॉलेज का रजिस्ट्रेशन न होने का मामला भी सामने आया है। फिलहाल कॉलेज को सील कर बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।