Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

जयेन्द्र रमोला को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, झारखंड में होंगे युवा कांग्रेस चुनाव आयुक्त

Jayendra Ramola Youth Congress Election Commissioner in Jharkhand

उत्तराखंड की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके जयेन्द्र रमोला को भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. रमोला को युवा कांग्रेस के देशभर में चल रहे संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया को पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है.

झारखंड में युवा कांग्रेस चुनाव आयुक्त होंगे जयेन्द्र रमोला

जयेन्द्र रमोला की पहली नियुक्ति झारखंड में होने वाले युवा कांग्रेस के चुनावों में बतौर चुनाव आयुक्त की हुई है. जानकारी के लिए बता दें रमोला साल 2011 से युवा कांग्रेस की चुनाव प्रणाली से जुड़े हैं. वे लोकसभा निर्वाचन अधिकारी, ज़ोनल निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्राधिकरण में सहायक प्रदेश चुनाव अधिकारी जैसी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.

प्रकाश जोशी हुए थे अभियान के पहले चेयरमैन नियुक्त : रमोला

जयेन्द्र रमोला ने बताया कि यह चुनाव प्रणाली साल 2008 में राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए नेता बनो, नेता चुने अभियान का हिस्सा है, जिसे पहले पंजाब में युवा कांग्रेस और उत्तराखंड में NSUI के चुनाव से शुरू किया गया था. उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात रही कि AICC के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी इस अभियान के पहले चेयरमैन नियुक्त हुए थे.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक जारी किया अलर्ट, आम जनता को सतर्क रहने की सलाह।

More in Uncategorized

Trending News