Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जीजा ने गोली मारकर की साले की हत्या

हत्या को लेकर एक बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है यहां के नानकमत्ता क्षेत्र में आपसी विवाद मे मनमुटाव के चलते जीजा ने खेत में गन्ना भर रहे युवक पर पहले तलवार से हमला कर फिर गोली मार दी।जिससे साले की मौत हो गई,घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक गांव गागी गिद्धौर निवासी कुलदीप सिंह नानक सागर जलाशय के पास अपने खेत से ट्राली में गन्ना भरवा रहा था।

दोपहर ग्राम रतनपुर फुलैया निवासी उनका जीजा बलजीत सिंह उर्फ सोनू अपने नौकर नत्थू के साथ खेत पर पहुंचा और साले कुलदीप पर पहले तलवार से वार करना शुरू कर दिया।अपने जीजा बलजीत से कुलदीप ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह घायल हो गया। इस बीच जीजा ने कुलदीप पर फायरिंग कर उसकी जान ले ली।गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया।उधर पुलिस को भी घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही हत्या आरोपी बलजीत सिंह उर्फ सोनू को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही आरोपी के पास से मौका ए वारदात पर इस्तेमाल किया जाने वाला तमंचा भी अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News