कुमाऊँ
खतरे में आई हरदा की रामनगर सीट हो सकता है बदलाव
टिकट बंटवारे से कांग्रेस में समस्या आन खड़ी है। दिग्गज बगावत के मूड में आ गए हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं जिसमे एक नाम और शामिल हो गया है वो है हरीश रावत के खासम खास कहे जाने वाले रणजीत रावत। बता दें कि हरीश रावत को रामनगर से टिकट देने के बाद रणजीत और उनके समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं और वो निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में हैं जिससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।इसके बाद अब खबर है कि कांग्रेस डेमेज कंट्रोल में जुट गई है।
जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी नेतृत्व बड़ा फैसला ले सकता है और सीट बदलाव को लेकर बड़ी खबर आ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत की सीट बदली जा सकती है।खबर है कि पार्टी हाईकमान हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण या लालकुआं से टिकट दे सकता है।
आपको बता दें कि रामनगर से हरीश रावत को टिकट मिलने के बाद रणजीत रावत और उनके समर्थक नराजा हैं और रणजीत निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं जिससे कहीं ना कही कांग्रेस को नुकसान भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि रणजीत इस विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और लोगों के बीच जाकर काम कर रहे हैं ऐसे में अगर वो निर्दलीय लड़ते हैं तो कांग्रेस को नुकसान होगा। कांग्रेस एक नेता के साथ एक सीट भी खो सकती है। रणजीत रावत हरीश रावत के खासम खास माने जाते हैं लेकिन आज टिकट को लेकर दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है। हालांकि हरीश रावत ने कैमरे के सामने कहा कि वो नाराज नहीं हैं और वो उनके भाई हैं।