Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

काठगोदाम के खेड़ा में हुए जेवरात चोरी का हुआ खुलासा, 03 शातिर चोर आए पुलिस की गिरफ्त में, शतप्रतिशत हुई बरामदगी

दिनांक 08/03/2025 को शिकायतकर्ता अजीम खान पुत्र वहीद खान निवासी देवला तल्ला पजाया कुँवरपुर चौराहा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में दिनांक 06/03/2025 को अपने परिवार के साथ नबावगंज बरेली जाना तथा दिनांक 08/03/2025 को घर वापस आने पर पाया कि उक्त के घर का ताला टूटा है और घर के अन्दर का सामान बिखरा हुआ तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ है अलमारी को खोलकर देखने पर अलमारी में रखे जेवर सोने का रानी हार 22 कैरट चौकर हार 22 कैरट सोने की नथ 22 कैरेट सोने के 2 अदद कान के टॉपस चाँदी की पायल चाँदी की नजरी.

चाँदी का नोट, पैन कार्ड व नकदी नहीं होने व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में शिकायम दर्ज कराई गयी। जिसमें एफ.आई.आर.न. 29/2025 धारा-305(1)/331(3)/317 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी जाँच उ०नि० मनोज कुमार के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उक्त घटना की के खुलासे के सम्बन्ध में एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र एवं सीओ सिटी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी को विशेष टीम गठित किये जाने के निर्देश पर थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया।

टीमो द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आस पास एवं सम्भावित स्थानों पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया और लगातार दबिश / संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। जिसके फलस्वरूप दिनांक 27.03. 2025 को 03 शातिर चोरों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  कलसिया नाले पर बनने वाले पुल का काम जंगल के नाम पर अटका!

पूछताछ में अभि० गणों द्वारा बताया गया कि घटना के समय 01 दिन पहले अभि० गणों द्वारा वादी के मकान में ताला लगा देख रेकी की गयी और फिर दिनांक 07.03.2025 की रात्रि करीब 11.30 बजे उक्त अभि० गणों द्वारा वादी के घर का तोला तोड़ वादी की आलमारी से उक्त सभी आभूषण चोरी कर रास्ते में पकड़े जाने के डर से सभी आभूषण गोलानदी के पास जंगल में गड्‌ढा खोदकर दबा दिये थे। आज काफी समय बाद मामला शांत समझने पर उक्त अभि० गणों द्वारा माल को निकालकर ले जा रहे थे पुलिस की गिरफ्त में आ गये। गिरफ्तारी-

1- देवेन्द्र थापा उर्फ राहुल थापा पुत्र लाल सिंह थापा निवासी करायल फूलचौड़ थाना हल्द्वानी जनपद उम्र 20 वर्ष -2

उज्जवल सिंह परगाई पुत्र नंदन सिंह परगाई निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष

3- संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष बरामदगी-

जेवर सोने का रानी हार 22 कैरट चौकर हार 22 कैरट सोने की नथ 22 कैरेट सोने के 2 अदद कान के टॉपस, चाँदी की पायल, चाँदी की नजरी चाँदी का नोट, पैन कार्ड

पुलिस टीम-

1-थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक सिह बिष्ट

2-3०नि० मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा

3-उ०नि० फिरोज आलम साईबर सैल

4-3०नि० अरुण सिह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढुंगा

5-कानि० 508 भानू प्रताप काठगोदाम

6-कानि० 11 अशोक रावत काठगोदाम

7-कानि0 581 सुरेन्द्र सिंह काठगोदाम

8-कानि० 992 प्रेम प्रकाश काठगोदाम

9-कानि0 740 टीका राम काठगोदाम

10-कानि० अरविन्द बिष्ट सर्विलांस एसओजी

More in Uncategorized

Trending News