कुमाऊँ
महासीर सहायता समूह की ओर से महिलाओं को दिया जा रहा रोजगार
हल्द्वानी। नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में महिलाओं द्वारा बंबू हार्ट चलाया जा रहा है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी इस बंबू हार्ट में हस्तकला से संबंधित सामान रखा गया है महिलाओं द्वारा जो समूह चलाया जा रहा है।
इसमें नंधौर वन्यजीव अभ्यारण (वन विभाग )का पूरा सहयोग है महिला द्वारा जो समूह चलाया जा रहा है इस समूह का नाम है महासीर स्वयं सहायता समूह है। इस समूह में ऐपड कला को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जो उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाता है।
-मनोज हालदार