Connect with us

Uncategorized

पत्रकार और उनके परिवार पर जानलेवा हमले की उत्तराखंड मिडिया क्लब के पत्रकारों ने करी घोर निंदा, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व पत्रकार सुरक्षा की करी मांग

रिपोर्ट- विनोद पाल
उधम सिंह नगर – खबर खटीमा से है जहां उत्तराखंड मीडिया क्लब के अध्यक्ष दीपक फुलेरा के नेतृत्व में क्लब के समस्त पत्रकारों व अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने खटीमा उप जिला अधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर बीते दिनों टनकपुर के वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल यादव तथा उनके परिजनों पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषी अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने,

प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने तथा पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार बाबू लाल यादव घर से मीडिया कवरेज के लिए निकल रहे थे तभी घर से थोड़ी दूरी कुछ अराजक तत्वों ने पूर्व नियोजित तरीके से लाठी डंडों और हाॅकी से लैस होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर बीच बचाव के लिए उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे तो अराजक तत्वों द्वारा उन पर भी जानलेवा हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार द्वारा दोषी अराजक तत्वों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं आरोपियों की तरफ से भी पुलिस द्वारा पीड़ित पत्रकार के खिलाफ एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में क्राॅस मुकदमा दर्ज कर आरोपी अराजक तत्वों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है जिससे उनके हौसले बुलंद है। वहीं उत्तराखंड मीडिया क्लब के पत्रकारों ने बताया कि आरोपी अराजक तत्वों से पीड़ित पत्रकार बाबूलाल तथा उनके परिजनों को खतरा बना हुआ है। इसलिए संगठन ने मांग की है कि मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा प्रदान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड मीडिया क्लब अध्यक्ष दीपक फुलेरा, संरक्षक हीरा सिंह, महासचिव गोरखनाथ,उपाध्यक्ष मुस्तकीम मलिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर इस्तियाक अंसारी, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार, राजपूत,गगन सिंह, हरेंद्र प्रसाद,शंकर पालियाल,सुनील सैनी, डॉ एस के राय अरविन्द कुमार, सूरज गुसाई आदि पत्रकार मौजूद रहे

More in Uncategorized

Trending News