कुमाऊँ
पत्रकारों कि समस्याओं को लेकर बैठक
दन्या ( अल्मोड़) । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी क्षेत्रीय पत्रकारों की उपस्थिति के साथ साथ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव ने तहसील भनोली क्षेत्र में पत्रकारों कि समस्याओं को लेकर बैठक कर परिचर्चा की और महासचिव ने तहसील में क्षेत्रीय पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए एक यूनियन का गठन जल्दी किये जाने पर बल दिया। यूनियन की क्षेत्रीय ईकाई पत्रकारों की समस्याओं के साथ ही जनमुद्गों पर भी मुखर रहेगी तथा क्षेत्रीय समस्याओं को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत कर उनके निदान की कोशिश करेगा।
बैठक में हिंदुस्तान पत्रकार शंकर भट्ट, पर्वत प्रेरणा से खजान पांडे, पहरू पत्रिका शिवदत्त पांडे, स्वतंत्रता पत्रकार बसंत पांडे की उपस्थिति रही।