Uncategorized
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, दीपक अधिकारी प्रकरण में सख्त कार्रवाई के लिए जताया आभार
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पत्रकार दीपक अधिकारी से मारपीट करने वालों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन के लिए उनका आभार जताया।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर धन्यवाद दिया और मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पत्रकारों ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है और पत्रकारों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकारिता की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है तथा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र नेगी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, महेंद्र सिंह नेगी, रक्षित टंडन और वंदना आर्य सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।






























