Connect with us

Uncategorized

Video- हल्द्वानी-चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर की बिल्डिंग में हुआ लिफ्ट हादसा, हादसे का शिकार होते बचे पत्रकार

मीनाक्षी

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर और जलागम की बिल्डिंग में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रेसवार्ता के लिए पहुंचे कई पत्रकार लिफ्ट हादसे का शिकार होते-होते बच गए। यह हादसा तब हुआ जब पत्रकार भाजपा नेता एवं जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा की प्रेस वार्ता को कवर करने के लिए सेंटर की तीसरी मंजिल की ओर जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पत्रकारों ने लिफ्ट में प्रवेश किया, लिफ्ट पहले बेसमेंट में चली गई और फिर ऊपर की ओर बढ़ी, लेकिन अचानक से तेजी से टूटकर वापस बेसमेंट में जा गिरी। इस अप्रत्याशित झटके से लिफ्ट में सवार पत्रकारों में डर और दहशत का माहौल बन गया।हादसे के तुरंत बाद पत्रकारों ने एसडीएम, नगर आयुक्त, सीओ सुमित समेत कई अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया। काफी देर की

video link- https://youtu.be/_hPv932GVkY?si=WPSCpG2Tppw8K8_w

मशक्कत के बाद पत्रकारों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया।यह घटना न केवल प्रशासन और भवन स्वामियों के लिए चेतावनी है, बल्कि पूरे शहर में लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। अधिकांश बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट की नियमित जांच और देखरेख नहीं की जाती, जिससे ऐसे हादसे की आशंका बनी रहती है।पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की सभी व्यावसायिक और आवासीय इमारतों की लिफ्टों की तकनीकी जांच कराई जाए और मानकों पर खरी न उतरने वाली लिफ्टों के संचालन पर तत्काल रोक लगाई जाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:एसएसपी नैनीताल महिला दरोगा सहित कांस्टेबल को किया निलंबित,कांस्टेबल को धार्मिक मामले में पक्षपात करना पड़ा भारी

More in Uncategorized

Trending News