कुमाऊँ
क्रिसमस दिवस पर जूनियर शेफ बनायेंगे पिजा
हल्द्वानी। क्रिसमस दिवस के अवसर पर जंगल फिएस्टा हल्द्वानी में ‘जूनियर शेफ, बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस आयोजन में 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों द्वारा पिजा बनाया जायेगा। उन्हें पिजा बनाने के गुर सिखाये जाएगे। बच्चे स्वयं पिजा बनाएंगे और उनके पेरेंट्स उसका स्वाद लेंगे।
यह जानकारी देते हुए जंगल फिएस्टा के एमडी मोहन रावत ने बताया कि बच्चों के होनर को देखते हुए क्रिसमस के मौके पर जहां सेंटा क्लॉज द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट दिए जाएंगे वहीं बच्चों को एक जूनियर शेफ बनने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया अभी तक उनके पास लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चों के नाम आ चुके हैं। अलग-अलग चरणों पर होने जा रहे इस आयोजन की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे से हो जायेगी जो शाम तक चलेगी।