कुमाऊँ
विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को न्याय दिया जाय: सुमित
हल्द्वानी। उपनल या अन्य किसी भी एजेंसी के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में लंबे समय से संविदा के तौर पर कार्यरत कर्मचारियों और परिवारजनों के साथ अब न्याय होना चाहिए।
नियमितीकरण की मांग को साकार कर उन सभी को राहत देनी चाहिए।
पिछली भाजपा की सरकार द्वारा उक्त कर्मचारियों से जो वादे किए थे वह वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा हर हाल में पूर्ण होने चाहिए।
उन्होंने कहा बीते दिवस सदन में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण को सुन कर भाजपा सरकार की आगामी नीतियों को जाना और उसमें उक्त कर्मचारियों को लेकर कोई भी जिक्र ना होना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए निराशाजनक रहा है। सुमित ने कहा मैं सरकार से निवेदन करता हूँ कि नियमतिकरण की प्रकिया अविलंब शुरू कर सभी कर्मचारियों को राहत दिया जाना चाहिए। अन्यथा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सभी कर्मचारियों की आवाज को मजबूती से पेश करेगी।
हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक किसी गरीब को परेशान न किया जाय
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर हल्द्वानी में अनावश्यक रूप से आम और खास हर किसी को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए। खासतौर पर गरीब लोगों के प्रति अतिक्रमण के नाम पर अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोकना नगर निगम का मुख्य कार्य होता है और इसके बाद भी अतिक्रमण होना नगर निगम की असफल कार्यप्रणाली का जीवंत उदाहरण है।
नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को संरक्षण देकर पहले तो अतिक्रमण करवाया जाता है फिर किसी दवाब में आकर उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए तोड़फोड़ करके उन लोगों को बेरोजगार किया जाता है जिन लोगों से पहले अवैध रूप से रुपये लेकर अवैध निर्माण करवाया होता है।
नगर निगम द्वारा किसी भी व्यक्ति या परिवार के साथ इस प्रकार का कृत्य अमानवीय है। अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम को अपनी कार्यप्रणाली को सुधारना चाहिए। अवैध संरक्षण से होने वाले अवैध निर्माणों को रोकना चाहिए तथा अतिक्रमण ढहाने से पहले सभी लोगो के रोजगार की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। मेरी पूर्ण संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है और उन सभी के रोजी रोटी के लिए मैं हर संभव कार्य करूँगा।





























