Connect with us

उत्तराखण्ड

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, पीएम मोदी कर रहे मॉनिटरिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी लगातार तैयारी कर रही है और बैठकों के जरिए रणनीति बना उसे अमली जामा पहनाने की कोशिश में जुटी है। इस पूरी कवायद को प्रधानमंत्री मोदी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कवायद के मद्देनजर मोदी आज उत्तराखंड के आठों सांसदों यानि पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा के सदस्यों से मिलेंगे। इस मीटिंग में सांसदों को भविष्य का होमवर्क दिया जाएगा।

उत्तराखंड के अलावा आज बिहार, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 63 एनडीए सांसदों की क्लास लेंगे। प्रधानमंत्री का फोकस 2024 चुनाव है और वो हर सांसद से मुलाकात कर उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर आगे के लिए रोडमैप बता रहे हैं।

मोदी से मुलाकात के लिए सांसदों के 11 कलस्टर बनाए गए हैं जिसमें से अब तक चार कलस्टर की बैठकें हो चुकी हैं। पीएम सभी सांसदों को सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने के साथ साथ लोकल मुद्दों पर भी काम करने को कह रहे हैं ताकि जब चुनाव हों तो प्रचार कम करना पड़े। अब तक हुई बैठकों में पीएम ने एक बात बहुत साफ कही है कि बिना काम किए राजनीति में बने रहने का दौर अब खत्म हो चुका है। लिहाजा जो काम करेगा वही आगे बढ़ेगा। आज की बैठक में उत्तराखंड के सांसदों का भी पीएम से सामना होगा।

यह भी पढ़ें -  अब उत्तराखंड में भी रेल हादसे की बड़ी साजिश, ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर

More in उत्तराखण्ड

Trending News