Uncategorized
कैलाश मानसरोवर यात्रियों का तीसरा दल पहुंचा टनकपुर, फूल मलाओं से हुआ स्वागत,हर हर महादेव के लगाये जयकारे
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर ( चम्पावत ) कैलाश मानसरोवर यात्रियों का तीसरा जत्था शनिवार की शाम टनकपुर टीआरसी पंहुचा जहाँ कुमाऊं मंडल विकास निगम अधिकारीयों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान कुमाऊँ विकास मंडल निगम की और से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भक्ति भजनों का आनंद उठाया वहीं यात्रियों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार व KMVN का धन्यवाद किया
KMVN के पर्यटक आवास ग्रह प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया टनकपुर पहुंचें कैलाश मानसरोवर यात्रियों के तीसरे दल में देश के 15 राज्यों से टोटल 46 शिव भक्तों ने प्रतिभाग किया जिसमे 34 पुरुष 12 महिला यात्री इस ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा के साक्षी बनने जा रहे हैं, इस जत्थे में उत्तराखंड सहीत राजस्थान, कर्नाटका, झारखण्ड, आन्द्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरला, पंजाब,हरियाणा, चंडीगढ़, तमिलनाडु के शिव भक्त शामिल रहे
कुमाऊं मंडल विकास निगम अधिकारीयों द्वारा यात्रियों के ठहराव, भोजन,स्वास्थ्य परीक्षण और यात्रा मार्गदर्शन के समुचित व्यवस्था की गई, कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल टनकपुर पर्यटक आवास ग्रह में रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह अपनी अगली यात्रा जनपद चम्पावत से होते हुए धारचूला, गुंजी, लिपुलेख के रास्ते कैलाश मानसरोवर के लिए चाइना में प्रवेश करेगा



