Uncategorized
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के आखरी पांचवा दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उत्तराखंड सरकार से यात्रियों के लिए सब्सिडी दिए जाने की करी अपील।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – शनिवार की सुबह कैलाश मानसरोवर यात्रियों के आखरी पांचवे दल को पर्यटक आवास गृह प्रबंधक मनोज कुमार और KMVN टीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया। इस दल के सभी 50 यात्रीयों नें धारचूला के लिए प्रस्थान किया जिसके बाद यह यात्री लिपुलेख होते हुए चीन में प्रवेश कर कैलाश मानसरोवर यात्रा को सम्पन करेंगे।इस दौरान पर्यटन कुमाऊँ मंडल विकास निगम और पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा किए गए भव्य स्वागत और दुरुस्त व्यवस्थाओं से भावविभोर दिखे कैलाश मानसरोवर यात्री। इस दौरान सभी यात्रियों नें केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार KMVN टीम के साथ पर्यावरण संरक्षण समिति का आभार व्यक्त किया।

इसी के साथ यात्री रामजी तिवारी नें डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अन्य राज्य सरकारों की भांति कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए सब्सिडी देने की अपील करी। उन्होंने बताया इस वर्ष की कैलाश मानसरोवर यात्रा में उत्तराखंड से सिर्फ दो यात्री ही शामिल हुए हैं अगर उत्तराखंड सरकार उत्तरप्रदेश सरकार और अन्य राज्य सरकार की भांति सब्सिडी का ऐलान करती है तो पूरी उम्मीद है की उत्तराखंड से भी कैलाश मानसरोवर यात्रियों में बढ़ोतरी होगी।



