उत्तराखण्ड
कैलाश शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर पार्वती देवी का जाना हालचाल
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा ने हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचकर पार्वती देवी का हालचाल जाना सम्बन्धित अस्पताल से बेहतर उपचार हेतु अनुरोध भी किया। पार्वती देवी विगत दिनों बारिश के दौरान घर पर ही फिसल गई जिस कारण उनके पैर में बड़ा फेक्चर हो गया इस दौरान उनकी तबीयत भी खराब हो गई जिसका उपचार हल्द्वानी सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है।
इस दौरान कैलाश शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग जन हमारी धरोहर है। बुढ़ापा आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। बुढ़ापे में लोगों को सबसे ज्यादा प्यार और देखभाल की जरूरत होती है। बुजुर्गों की देखभाल न केवल जिम्मेदारी बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है। बुजुर्ग लोग परिवार की रीढ़ होते हैं। वे जीवन की कठिनाइयों से अच्छी तरह से परिचित हैं।
कहते हैं जिंदगी हमें सबक देती है। पुराने लोग हमें सिखाते हैं कि कैसे बढ़ना है कैसे इस दुनिया में जीवित रहना है और अपने वाहक को कैसे आकार देना है। वे अपने अपार प्रयास से हमें इस दुनिया में स्थापित करते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें उनके बुढ़ापे के दौरान वापस भुगतान करें।
इस अवसर पर कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख डीडीहाट पंकज सामंत, राजेश भट्ट, नितिन बहुगुणा, राजेंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।