Connect with us

उत्तराखण्ड

कालाढूंगी पुलिस ने एक विक्षिप्त महिला को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

आज डायल 112 के कर्मचारीगणो द्वारा अवगत कराया कि एक विक्षिप्त महिला जो कालाढुंगी जंगल में घूम रही है। उक्त सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक नीशू गौतम व महिला कांस्टेबल हेमलता बनकोटी द्वारा मौके पर जा कर उक्त महिला से पूछताछ की गयी तो वह अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी । महिला की तस्दीक हेतु सोशल मीडिया/जरिये आरटी सैट सूचना का आदान-प्रदान किये जाने पर उक्त महिला का नाम निवासी घूनी न0 -2 कटघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-36 वर्ष के रुप में तस्दीक हुआ। पुलिस द्वारा परिजनो से सम्पर्क कर थाना बुलाकर महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा सकुशल सुपुर्दगी हेतु नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,

More in उत्तराखण्ड

Trending News