Connect with us

उत्तराखण्ड

कालीगाड- पतलचौरा की दस किलोमीटर पानी लाइन ध्वस्त

अल्मोड़ा। बीस साल पहले कालीगाड -पतलचौरा की दस किलोमीटर पानी लाइन जल निगम के द्बारा बनाईं गई । कुछ दिनो के बाद ये पानी लाइन ग्राम पंचायत लिगुडता के अधीन कर दी गई।
दस किलोमीटर पानी लाइन में कभी कुछ न कुछ परेशानियां होती रहती हैं साल छै महिने में पानी लाइन का टूटना व बरसात के कारण ध्वस्त होना जाना आम बात है। गांव वाले एकत्रित होकर जैसे तैसे पानी की लाइन की मरम्मत करके पानी अपने अपने घरों तक पहुंचा पाते हैं। इतनी लंबी दस किलोमीटर पानी लाइन के लिए शासन प्रशासन ने न कभी मरम्मत के लिए पैसा दिया और न कभी आपदा के समय इस पाइप लाइन के लिए कोई धनराशि दी।

पांच दिनों से कालीगाड पतलचौरा पानी लाइन ध्वस्त होने के कारण बालम सिह बानी समाजिक कार्यकर्ता व किसन राम के द्धारा गांव वालों को एकत्रित करके चार पांच दिन श्रम दान करके ध्वस्त पानी की लाइन की मरम्मत की गई। गांव वालों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया।

गांवों वालों का कहना है शासन प्रशासन एक तरफ घर घर नल, हर घर जल योजना की बातें करती है। लेकिन कालीगाड पतलचौरा दस किलोमीटर पानी लाइन के हालात को देखते हुए लगता है इन गांवों घर घर नल घर घर जल की योजना का कितना लाभ मिल रहा है। जिल निगम बिभाग के द्धारा जांच पड़ताल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  ख़ेनुरी गांव के अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 8 हजार रुपए देगी सरकार।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News