Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था कलमा, वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन ने काटा बवाल,देखे वीडियो

उधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी नगर के स्कूल में बच्चों को बिस्मिल्ला कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है। बच्चों का कलमा पढ़ने का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन को हुई। संगठन ने विरोध काटना शुरू कर दिया।

स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था कलमा

वायरल वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। आदर्शनगर मोहल्ले में संचालित एक निजी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान हिंदू छात्रों को कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में कुछ छात्र अरबी भाषा के शब्दों का उच्चारण करते दिख रहे हैं।

video- https://youtube.com/shorts/rrPagcPMl88?si=-06GqA_WH_PxH7J-

हिंदूवादी संगठन ने जताई आपत्ति

वीडियो पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि छोटी कक्षाओं के हिंदू छात्रों को जबरन कलमा पढ़ाया गया। जो उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पात्र सौंप कर संचालक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

बच्चों को पिछले 1 साल से पढ़ाया जा रहा था कलमा: प्रिंसिपल

मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल गिरीश चंद्र सैनी ने बताया कि स्कूल में 110 हिंदू और 80 मुस्लिम स्टूडेंट हैं। करीब एक साल से स्कूल में सभी स्टूडेंट को प्रार्थना के समय बिस्मिल्लाह कलमा पढ़ाया जा रहा है। कलमा पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को स्कूल ने इसे पढ़ाना बंद कर दिया

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई नजदीक,प्रशासन चौकस…

More in Uncategorized

Trending News