Connect with us

उत्तराखण्ड

चार साल बाद कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल को मिला संजीवनी, 50 लाख का बजट स्वीकृत

पर्वत प्रेरणा की खबर का असर

पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के प्रयासों से अधर में लटका निर्माण कार्य अब होगा शुरू

भैसियाछाना (अल्मोड़ा)। चार वर्षों से अधर में लटका कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन अब निर्माण की दिशा में बढ़ चला है। पर्वत प्रेरणा द्वारा इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाए जाने का असर आखिरकार दिखाई दिया है। पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के अथक प्रयासों से 50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बजट स्वीकृति के उपरांत सीडीओ एवं वीडीओ ने अस्पताल भवन स्थल का निरीक्षण किया और पूर्व विधायक चौहान को आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाना है।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, सीडीओ, वीडीओ, ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या, जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल, पूर्व प्रमुख हरीश बनौला, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रीठागाड़ी-दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने अस्पताल निर्माण के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक चौहान, सीडीओ साहब और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चार वर्षों से लंबित यह अस्पताल भवन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ साबित होगा।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल को “जनता की जीत” बताया और कहा कि क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर इलाज की सुविधा अपने ही गांव में मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जमीन विवाद के चलते मुस्लिम को ‘I Love Muhammad’ से फंसाया, स्पेलिंग मिस्टेक ने खोल दी पोल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News