Connect with us

उत्तर प्रदेश

फरवरी में कानपुर आएंगे पीएम मोदी, रिंग रोड का शिलान्यास कर इन शहरों को देंगे शौगात

लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट गई है। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी के पहले पखवारे में शहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पनकी और घाटमपुर में थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। रिंग रोड का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री नगर के अलावा उन्नाव और रायबरेली जिलों को भी सौगात देंगे।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय ने प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय को दी है। कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। घाटमपुर में नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड ने 12 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 1980 मेगावाट का पावर प्लांट 2500 एकड़ में तैयार किया है। पनकी में थर्मल पावर प्लांट परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में किया था।
यह परियोजना 5816 करोड़ रुपये की है, जिसमें 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यहां भी पावर प्लांट को लाइटअप किया जा चुका है। उत्पादन मई तक शुरू हो जाएगा। एनएचएआइ की 93.2 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड परियोजना 10 हजार करोड़ रुपये लागत है, जो नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले से होकर गुजरेगी। कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क, चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे और रायबरेली के लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें -  राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदगी का अंबार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तर प्रदेश

Trending News