कुमाऊँ
वन तस्करों पर कसी नकेल, लाखों की कीमत का लीसा बरामद
वन तस्करों के द्वारा कई बार भारी मात्रा में जंगलों से लीसा चुराने की खबरें सामने आती है ऐसे ही मामला हल्द्वानी से भी सामने आ रहा है यहां पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग के वन विभाग और वन विभाग एसओजी की टीम ने लीसा तस्करी के आरोपी को लीसा सहित पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने मौके से उसे गिरफ्तार किया है।वन विभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि लिसा को रानीखेत से लाया जा रहा था, जिसकी हल्द्वानी में सप्लाई दी जानी थी। मुखबिर की सूचना पर पूरी कार्रवाई की गई है जहां ट्रक में करीब सात सौ टिन लिसा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख से अधिक की बताई जा रही है।