Uncategorized
काठगोदाम डिपो की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
मीनाक्षी
हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो की बस हाथरस डिपो की बस के साथ टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। काठगोदाम से मंगलवार देर शाम आगरा के लिए रवाना हुई बस हाथरस से पहले मिताई के पास सामने से आ रही बस के टकरा गई। जिससे चालक घायल हो गया है। एआरएम आरके आर्या ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया हैं।


