कुमाऊँ
कात्यानी फाउंडेशन संस्था ने दी सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। कात्यानी फाउंडेशन समेत कई संगठनों ने कालाढूंगी चौराहा स्थित शहीद स्मारक में देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान फाउंडेशन अध्यक्ष आशा शुक्ला ने कहा कि बिपिन रावत के निधन से देश को जो क्षति पहुंची है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवम अन्य सैन्य अधिकारियों तथा विपिन रावत की धर्मपत्नी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक संवेदनाएं प्रकट करते हैं। उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है।
आशा ने कहा देश की रक्षा में विपिन रावत का योगदान अतुलनीय है। देश के पहले सीडीएस के रूप में देश की सुरक्षा की मजबूती के लिए तीनो सेनाओं के आधुनिकीकरण और विकास में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। पड़ोसी देशों पर सुरक्षा की दृष्टि से उनकी कार्यक्षमता और कार्य दक्षता के कारण दबाव बनाने में भारत कामयाब रहा और सेनाओं का मनोबल ऊंचा हुआ। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।