कुमाऊँ
कात्यायनी फाउंडेशन संस्था ने किया पौधारोपण
हल्द्वानी। कात्यायनी फाउंडेशन ने मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में सफाई कर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड स्कूल में पौधों का रोपण किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष आशा शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल ने हमें ऑक्सीजन की महत्ता समझा दी है। जिसे देखते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा। कहा कि हमारा दायित्व महज पौधे रोपित करने से पूरा नहीं हो जाता। रोपित किए गए पौधों की देखरेख कर उन्हें वृक्ष बनाना भी सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों से आगे आने की अपील भी की। कार्यक्रम में संस्था महामंत्री कपिल अग्रहरि, उपाध्यक्ष शालीन शिखर शुक्ला, कोषाध्यक्ष अतुल जायसवाल, मीडिया प्रभारी विजय साहू, मनोज आर्या, हरीश मिश्रा, सुजीत साहू, रवि साहू, शिवम चौधरी आदि मौजूद रहे।