Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, पूजा अर्चना कर लिया बाबा केदार का आशीर्वाद

उत्तराखंड के राज्यपाल लें.ज. गुरमीत सिंह गुरुवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहितों से मिले। पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया। राज्यपाल ने सभी तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद बाबा केदार की पूजा अर्चना कर प्रदेश व देश की मंगलकामना की। वहीं उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।

हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू
केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 12 बजे ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए पोर्टल खोला।

हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने वाले यात्री एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से आठ कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही है। चारधाम यात्रा डेढ़ माह और चलेगी। अक्तूबर में यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसका अंदाजा केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग से लगाया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident: जिंदा जले 20 लोग, 18 घंटे बाद भी शवों की पहचान करना मुश्किल

More in उत्तराखण्ड

Trending News